Gaurav and Satvik Memorial A Division Cricket

गौरव एवं सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट : साई बी ने यंग तरूण संगम को 67 रन से हराया 

यूटिलिटी

Ranchi : गौरव एवं सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज साई बी वीएस और यंग तरूण संगम के बीच गोल चक्कर ग्राउंड में मैच खेला गया. जिसमे साई बी ने 67 रन से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबजी करते हुए साई बी वीएस की टीम ने 38.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाये.जवाबी पारी में यंग तरूण संगम की टीम 29ओवर में 187 रन बनाकर आलआउट हो गई.

साई बी वीएस के ओर एमडी साहिद ने 63 रन और पंकज सिंह ने 50 बनाये. यंग तरूण संगम के गेंदबाज राहुल गुप्ता व आशीष कुमार ने 3-3 विकेट लिए .

स्कोर बोर्ड

साई बी- 254/10(38.1ओवर)

 एमडी साहिद- 63, पंकज सिंह-50, हर्ष स्वासी-43, राहुल राज-40

 राहुल गुप्ता- 3/50, आशीष कुमार 3/30

 युवा तरूण संगम-187/10(29ओवर)

 अभिलाष ओझा- 59, राज कुमार मेहता-31, आशीष-20*

 एमडी साहिद-3/53, पंकज कुमार-2/8, आबिद नौशाद-2/40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *