![](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/01/nax.jpg)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक इस एनकाउंटर में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है। मौके से भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति सहित कई हार्डकोर नक्सली शामिल है। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ जब जवानों ने सेंट्रल कमेटी मेंबर को मार गिराया है। इनामी जयराम उर्फ चलपति नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। इधर जवानों को मिली सफलता पर सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से चलाया गया ज्वाइंट ऑपरेशन
CG Naxal Encounter नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 10 टीम एक साथ निकली थीं। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 CRPF टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया। जवानों ने मुहतोड़ जवाब देते हुए 20 माओवादियों को ढेर कर दिया।
साल 2025 में अब तक मारे गए 47 नक्सली
• तारीखः 2 जनवरी 2025
जगहः बीजापुर
घटनाः 5 नक्सली ढेर
• तारीखः 5 जनवरी 2025
जगहः अबूझमाड़, नारायणपुर
घटनाः 5 नक्सली ढेर
• तारीखः 3 जनवरी 2025
जगहः कांडेसर, गरियाबंद
घटनाः 3 नक्सली ढेर
• तारीखः 16 जनवरी 2025
जगहः बीजापुर-सुकमा बॉर्डर
घटनाः 20 नक्सली ढेर
• तारीखः 21 जनवरी 2025
जगहः गरियाबंद
घटनाः 14 नक्सली ढेर