गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के विभिन्न नक्सल कांडों में फरार चल रहे जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को गढ़वा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को गढ़वा जेल भेज दिया है.
जेजेएमपी कमांडर भानू सिंह खरवार के साथ काम करते थे
गिरफ्तार उग्रवादियों में विकास सिंह, रामप्यारी कोरवा और राजेश उर्फ राजेश्वर यादव शामिल हैं. सभी पर जेजेएमपी कमांडर भानू सिंह खरवार के साथ काम करने और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है. राजेश उर्फ राजेश्वर यादव केन बम लगाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
भानू सिंह खरवार पहले ही जेल भेजा जा चुका है
पुलिस ने बताया कि भानू सिंह खरवार को रंका पुलिस ने एके- 56 के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है. उसके गैंग के बाकी सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में इन तीनों उग्रवादियों को पकड़ा गया.
ड्रोन की मदद से नष्ट की जाएगी अफीम की खेती
रांची : बुंडू, तमाड, सोनाहातु, राहे और दशम फॉल थाना क्षेत्रों किए गए अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस अब ड्रोन की मदद लेगी. इस संबंध में मंगलवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस जब अफीम खेती को नष्ट करने के लिए पहुंचती है तो ग्रामीण कुछ बोल नहीं पाते और वे पीछे हट जाते हैं.
ड्रोन का रेंज तीन किलोमीटर
इसी कारण रांची पुलिस ने ड्रोन मंगाया है. ड्रोन का रेंज तीन किलोमीटर है. उन्होंने बताया कि अब ड्रोन की मदद से जंगलों में भी किए गए अफीम की खेती का पता लगाकर पुलिस उसे नष्ट करने का काम करेगी.
100 एकड़ से अधिक जमीन में लगे अफीम को किया गया नष्ट
उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों में ही बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस लगभग एक सौ एकड़ से भी ज्यादा जमीन में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर चुकी है. इसका व्यापार करने वाले झारखंड या झारखंड के बाहर के जो भी लोग हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.