रांची : रामगढ़ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ के रजरप्पा में दिनांक 14 से 15 अक्टूबर 2024 तक किया गया है . इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिला से बालक/बालिका प्रतिभागी विभिन्न आयु वर्गो में भाग यथा U/14,U/16,U/18,U/20 मे भाग लेंगे. उक्त प्रतियोगिता के लिए गढ़वा जिला से 15 सदस्यीय टीम को आज चोपन रांची एक्सप्रेस से रामगढ़ के लिए रवाना किया गया.
संघ के सचिव आलोक मिश्र ने सभी खिलाड़ियों को सुभकमाना प्रेषित करते हुए बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उच्च विद्यालय मेराल से सजनती कुमारी, रंजन कुमार यादव और अमित कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरबे से अंजनी कुमारी, जेएसएसपीएस से अर्पण कुजूर, सुरभि कच्छप, गोविंद उच्च विद्यालय गढ़वा से मनीष कुमार, अमित कुमार और विवेक कुमार ठाकुर साई सेंटर हजारीबाग से आकाश मेहता, उच्च विद्यालय खरौंधा से प्रिंस कुमार शर्मा, सोनभद्र इंटर कॉलेज कांडी से अनुज कुमार गुप्ता, नामधारी कॉलेज गढ़वा से एस मयंक राज, उत्कर्मित उच्च विधि कल्याणपुर से अमित कुमार और सचिन कुमार का चयन जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्यस्तरीय जूनियर प्रतियोगिता के लिए गया है टीम के कोच सह मैनेजर के रूप में कंचन कुमार नामित किया गया है .
सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देने वालो में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी के साथ-साथ एथलेटिक्स संघ के सहसचिव सुशील कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय कांत, कौशलेश तिवारी, शमशाद अहमद, शंकर पाल, विकाश पांडे, राजेश पांडेय आदि का नाम शामिल है .