गढ़वा फुटबॉल टीम धनबाद के लिए रवाना

यूटिलिटी

Ranchi : झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता जो की चार ग्रुपों में खेला जा रहा है, गढ़वा जिले की टीम को ग्रुप बी  में रखा गया है. ग्रुप बी का सभी मैच धनबाद जिला में धनबाद के सिजुआ मैदान में खेला जाएगा.

ग्रुप बी में 6 टीम है जिसमें गढ़वा, पलामू, रामगढ़, चतरा, धनबाद और गोड्डा शामिल है. गढ़वा का मैच 26 अक्टूबर को चतरा के साथ खेला जाएगा. इसके लिए गढ़वा जिला की टीम आज शक्तिपुंज एक्सप्रेस से धनबाद के लिए कप्तान आकाश दीप ऋषि के नेतृत्व में रवाना हुई.

टीम में निरोज लकड़ा, सीबी सिंह, मनजीत तिर्की, आकाश कुमार, रमाकांत रजक, बबलू मुर्मू, सविंद्र लकड़ा, उमंग तिर्की, विजय सिंह, अंकित सिंह, आर्यन कुजूर, अमोस गीध, दीप रंजन बाखला, महेंद्र सिंह, मोहन सिंह शामिल है. टीम के कोच अमित सिंह टीम मैनेजर कंचन कुमार को बनाया गया.

टीम को शुभकामना देते हुए गढ़वा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने बताया की टीम काफी संतुलित है. सभी नए खिलाड़ी हैं और विगत एक सालों में इनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा. बधाई देने वालों में फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ राम, संरक्षक राकेश पाल, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, विजय केसरी, मनीष केसरी, पंकज केसरी, ओमप्रकाश तिवारी, उमेश सहाय, सुशील तिवारी, विकास पांडे, अजय कांत, राकेश पांडे, किशोर कुणाल, चंद्र बहादुर सिंह. रमाशंकर सिंह. कौशलेश तिवारी. शमशाद अहमद. प्रदीप कुमार. ओम प्रकाश गुप्ता .गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह आदि ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *