XISS

XISS में “गेम्स एंड स्पोर्ट्स वीक” की शुरुआत

राँची

रांची : जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची ने ‘गेम्स एंड स्पोर्ट्स वीक’ की शुरुआत गुरुवार को परिसर में शुरू किया. छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ के लिए अपनी एथलेटिक प्रतिभा दिखाने के लिए इस दौरान कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं है.

XISS के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे ने उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए कहा

एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे ने उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “इस वर्ष के ‘गेम्स एंड स्पोर्ट्स वीक’ का उद्घाटन करने के लिए यहां उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करना मेरे लिए बहुत खुशी का क्षण है. खेल पूरी तरह से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कौशल के बारे में है. यह सब अनुशासन और खेल कौशल के बारे में है. सभी पूरी तन्मयता के साथ इन खेलों में भाग लें, यही मेरी आशा है.”

खेल स्पर्धाओं की शुरुआत बास्केटबॉल, टेबल-टेनिस, कैरम, शतरंज, फुटसल और बैडमिंटन के नॉकआउट मैचों से हुई. बास्केटबॉल मैच में लड़कों के वर्ग में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) ने मार्केटिंग मैनेजमेंट (एमएम) की टीम को 25-12 से हराया तो वहीँ एचआरएम ने रूरल मैनेजमेंट (आरएम) के खिलाफ जीत हासिल की. बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष) में मार्केटिंग मैनेजमेंट ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट के खिलाफ जीत हासिल की. एचआरएम और मार्केटिंग मैनेजमेंट के बीच फुटसल मुकाबले में एचआरएम ने जीत हासिल की. कैरम (एकल) में फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने रूरल मैनेजमेंट के खिलाफ जीत हासिल की जबकि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ने मार्केटिंग मैनेजमेंट के खिलाफ जीत हासिल की. बैडमिंटन (महिला वर्ग)) में मार्केटिंग मैनेजमेंट ने रूरल मैनेजमेंट के खिलाफ और फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के खिलाफ जीत हासिल की.

इस दौरान सहायक निदेशक, एक्सआईएसएस, डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे, फादर क्लाबेर मिंज, संस्थान के चार प्रबंधन कार्यक्रमों के प्रमुख और फैकल्टी भी उपस्थित थे. इन खेलों में संस्थान के सभी छात्रों के अलावा फैकल्टी, और स्टाफ भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *