ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में भारत के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है. टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं. स्टंप्स पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 20 रन पर नाबाद लौटे हैं.
ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में होस्ट टीम ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शतकीय पारियां खेलीं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की पार्टनरशिप हुई. ओपनर उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय खेमे से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.
इस मुकाबले का पहला दिन बारिश के नाम रहा. शनिवार को 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे. भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है. फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक-एक की बराबरी पर है. भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी.