G-20 Summit : जी-20 के साइंस और तकनीक बैठक में आए डेलिगेट्स की लिखित बातों को सहेज कर रखने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) ने अपर महानिदेशक पीआइबी, अखिल कुमार मिश्रा के निर्देशन में विशेष तौर से तैयार किये गये सन- बोर्ड स्टैंड पर अतिथियों ने उनकी भावनाओं को संग्रहित किया.
ब्राजील के डॉ फिलेपी सिल्वा ने लिखा- अतिथि- सत्कार से मैं गदगद हूं
ब्राजील से आए डेलिगेट डॉ फिलेपी सिल्वा ने लिखा कि भारत बहुत धन्यवाद. झारखंड के अतिथि- सत्कार से मैं गदगद हूं. सऊदी अरबिया से आयी वैज्ञानिक डॉ ईमान ने लिखा कि ‘भारत आपको ढेर सारा प्यार, धन्यवाद इंडिया’.
सिंगापुर के प्रतिनिधि एलिजा ने गूगल से तलाश कर लिखा- ‘नमस्ते थैंक्यू इंडिया’
G-20 Summit : सिंगापुर से आये प्रतिनिधि एलिजा ने अपनी भावना सन- बोर्ड पर दर्शाने से पहले अपने मोबाइल द्वारा गुगल से भारत में अभिनंदन के लिए प्रचलित शब्द तलाश कर लिखा कि ‘नमस्ते थैंक्यू इंडिया’.इंडोनेशिया और यूएई से आए हुए प्रतिनिधियों ने लिखा ‘अद्भुत, झारखंड का अतिथि सत्कार अभिभूत करने वाला है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी. सतीश रेड्डी, रांची के एसएसपी किशोर कौशल एवं भारतीय विदेश सेवा से रांची की पहली क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी मनिता आदि ने भी हस्ताक्षर किए.