शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का अंतिम संस्कार आज भंडारीदाह में

राँची

रांची : राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज (शुक्रवार) शाम 4:30 बजे बोकारो के भंडारीदह में किया जाएगा. अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. मुखाग्नि उनके पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो देंगे.महतो का गुरुवार सुबह 6:30 बजे चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया था.

जगरनाथ महतो को याद करके मौजूद लोग गमगीन हो गए

महतो का पार्थिव शरीर रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज सुबह करीब 7:30 पहुंचा. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित थे. वहां से सीधा पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा ले जाया गया. पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर लाया गया. जगरनाथ महतो को याद करके मौजूद लोग गमगीन हो गए.

विधायक, नेता अधिकारी सहित कई लोगों ने दी विधानसभा में श्रद्धांजलि

एयरपोर्ट से विधानसभा के बीच सड़क के दोनों ओर उनके समर्थक अंतिम दर्शन के लिए खड़े रहे. विधानसभा में मंत्री और विधायकों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. तय कार्यक्रम के अनुसार पार्थिव शरीर को हरमू (रांची) स्थित पार्टी कार्यालय में कुछ समय के लिए रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिक शरीर को पैतृक गांव भंडारीदह ले जाया जाएगा.

विधानसभा परिसर में ये लोग उपस्थित थे

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने बोकारो जिला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है. विधानसभा परिसर में मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो, केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री चपंई सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक प्रदीप यादव, राज्यसभा सदस्य महुआ मांजी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विधायक सरयू राय, दीपिका पांडे सिंह, स्टीफन मरांडी, सांसद विजय हांसदा समेत कई अन्य विधायक व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *