गणतंत्र दिवस के पूर्व रांची में की गई फुल ड्रेस रिहर्सल

यूटिलिटी

डीसी और डीआईजी ने दिए कई निर्देश

रांची : रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह का शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा की देखरेख में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.

फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दुहराया गया. उपायुक्त और डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक सुधार के लिए कई निर्देश दिए गए.

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग भी हुई. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ब्रीफिंग के दौरान सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपर जिला दण्डाधिकारी, रांची द्वारा समारोह के लिए जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

ज्वाइंट ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के जरिये सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी उचित समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाएं. उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में झांकियों का प्रदर्शन एवं मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

ज्वाइंट ब्रीफिंग में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा समारोह के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्देशित किया गया. पुलिस उपाधीक्षक, यातायात द्वारा भी समारोह के दौरान सुदृढ़ यातायात व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों जरूरी जानकारी दी गई.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का समादेशन मेजर सुमन कुमार, भारतीय सेना, रांची करेंगे. सुशांत कुमार, परिचारी प्रवर-1, रांची परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे.

15 प्लाटून लेंगे परेड में हिस्सा

गणतंत्र दिवस समारोह में सेना सहित 15 प्लाटून जवान हिस्सा लेंगे.

सेना, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ

आईटीबीपी, झारखंड जगुआर

जेएपी-1, जेएपी-2, डीएपी (पुरुष),डीएपी (महिला), एसएसबी ,पश्चिम बंगाल पुलिस

जेएपी-10 (महिला बटालियन)

होमगार्ड, एनसीसी (गर्ल्स)

एनसीसी (ब्वॉयज)

ये बैंड पार्टी होंगे शामिल

जे.ए.पी -1, होमगार्ड, जे.ए.पी.-10 (महिला).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *