रांची : द योगा श्राइन फिटनेस स्टूडियो भारती भवन, किलबर्न कॉलोनी, हिनू रांची, में फ्रेंडशिप दिवस मनाया गया. फ्रेंडशिप दिवस पर वहां के स्टूडेंट ने कहा कि दोस्ती जीवन का एक संगम है. दोस्त ऐसा होता है जिसमें हम अपनी बातों को बिना भय शेयर करते हैं.
योगा करने के दौरान यहां कई दोस्त बने
योगा करने के दौरान यहां कई ऐसे दोस्त बने जिनमें ना उम्र की बाधा रही. संस्थान की संचालिका वंदना त्रिवेदी ने कहा कि यहां योगा, एरोबिक्स, जुंबा और डांस सिखाया और कराया जाता है. यहां के स्टूडेंट को बीमारी के अनुसार भी योग कराया जाता है.
इस मौके पर कंचन माला, सारिका, वंदना त्रिवेदी, शिप्रा पाल, रजनी, मिंटू, अनीता सिंह, अर्चना सहाय, सीमा सिंह, सारिका श्रीवास्तव, श्वेता माली चंदा, ज्योति समेत कई स्टूडेंट मौजूद थे.