नि:शुल्क रक्तदान शिविर नेत्र चिकित्सा सिविल एवं पौधारोपण का आयोजन किया गया

यूटिलिटी

रांची : सुधा,अरमान मेमोरियल ट्रस्ट, वाईएमसीए रांची एवं इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट इस्मा के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क रक्तदान शिविर नेत्र चिकित्सा सिविल एवं पौधारोपण का आयोजन स्थानीय वाईएमसीए सभागार परिषद कांटा टोली रांची में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र सोरेन वरिष्ठ पत्रकार सह अध्यक्ष रांची प्रेस क्लब एवं विशिष्ट अतिथि अमरकांत सिंह सचिन रांची प्रेस क्लब विशिष्ट अतिथि चौहांस कुजूर महासचिव रांची वाईएमसीए विमल आनंद नाग मुख्य तकनीकी निर्देशक इस्मा उपस्थित हुए.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र सोरेन ने कहा इस तरह का आयोजन जिसमें समाज के व्यक्ति एवं प्रकृति दोनों की भविष्य उज्जवल किया जा सके का आयोजन होना अति आवश्यक है रक्तदान करके किसी वैसे व्यक्ति जिसको रक्त की आवश्यकता हो बचाया जा सकता है रक्तदान नहीं बल्कि महादान कहा जाता है इस तरह का आयोजन करने के लिए आयोजक बधाई के पत्र है.

विशिष्ट अतिथि अमरकांत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा रक्तदान महादान करना चाहिए ताकि रक्त की कमी के कारण कभी किसी की जान ना जाए आपके शरीर की रक्त जितना निकल जाए पुनः उतना रक्त शरीर में बन जाता है परंतु यदि किसी व्यक्ति को समय पर रक्त नहीं मिलता है तो उसकी जान भी जा सकती है वृक्षारोपण करना आज की प्रकृति के पर्यावरण के हिसाब से अति आवश्यक है बड़े-बड़े शहरों में कल कारखानों का जो गैस निकलता है वह जहरीला होता जा रहा है वृक्ष हमें सांस लेने में सहयोग प्रदान करते हैं ताकि हमारा पर्यावरण अच्छा बना रहे.

विशिष्ट अतिथि चौहांस कुजूर ने कहा वाईएमसीए रांची हमेशा से प्राकृतिक संरचना को बनाने के लिए वृक्षारोपण करता रहा है और समय-समय पर नेत्र जांच रक्तदान इत्यादि सामाजिक व्यक्ति एवं संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर करता रहा है इस तरह के आयोजन से सामाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचा जा सकता है. मौका पर 96 लोगों ने अपना नामांकन कराकर सुविधा उठाया एवं वाईएमसीए परिसर में 30 वृक्ष लगाया गया

इस अवसर पर अधिवक्ता शुभ नारायण दत्त अध्यक्ष सुधा अरमान चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट ने सदर हॉस्पिटल रांची एवं एएसजी हॉस्पिटल एवं वाईएमसीए के सचिव आशीष टोप्पो का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से रेखा पाठक अधिवक्ता प्रणव कुमार बब्बू मनोज श्रीवास्तव सदर अस्पताल की डॉक्टर अमृता एएसजी हॉस्पिटल अस्पताल के मो कैफ़ी गुलाम जावेद नौशाद खान कमल किशोर कच्छप विजय दत्ता प्रिंसिपल साधना घोष एवं वाईएमसीए पब्लिक स्कूल कांटाटोली की सभी अध्यापिका उपस्थित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *