फ्रांस में अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय नाहेल की पुलिस गोली से हुई मौत के विरोध में समूचा फ्रांस सुलग रहा है. धरना, आगजनी और प्रदर्शन जारी रहा है. हिंसा से घिरे फ्रांस में पांचवीं रात सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
नाहेल को पेरिस के उपनगर नान्टेरे में दफनाया गया, सैकड़ों लोग शामिल हुए
इस बीच शनिवार (फ्रांस के समयानुसार) को नाहेल को पेरिस के उपनगर नान्टेरे में दफना दिया गया. अंतिम संस्कार में उसकी मां और दादी के साथ सैकड़ों लोग शांतिपूर्वक शामिल हुए. दोपहर के समय नान्टेरे की मस्जिद में एक समारोह हुआ और क्षेत्र के विशाल मोंट वेलेरियन कब्रिस्तान में अंत्येष्टि हुई.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की जर्मनी यात्रा स्थगित
हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार से प्रस्तावित अपनी जर्मनी यात्रा स्थगित कर दी है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय नेताओं की बैठक छोड़कर स्वदेश लौटे. अब तक फ्रांस में 3000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
45,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर
कई शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए 45,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर हैं. इस हालात के मद्देनजर ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है वह फ्रांस की यात्रा न करें.