गुमला विधायक भूषण तिर्की सहित छह आरोपितों के खिलाफ आरोप गठन एक जुलाई को

यूटिलिटी

रांची : रांची के एमएपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में गुमला विधायक भूषण तिर्की सहित छह आरोपितों से जुड़े मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. इनके आरोप गठन पर अदालत अब एक जुलाई को सुनवाई करेगा. मामले में भूषण तिर्की, फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा और रंजीत सरदार के खिलाफ आरोप गठन होना है.

मामले में सहायक लोक अभियोजक सिद्धार्थ सिंह ने अभियोजन की ओर से पक्ष रखा. पूर्व में विधायक भुषण तिर्की ने इस मामले में डिस्चार्ज याचिका भी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. मामले में गुमला थाने में दो दिसंबर, 2016 को कांड संख्या 421/2016 दर्ज की गयी थी. इसमें गैरकानूनी मजमा लगाकर सड़क पर जाम लगाने के साथ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप है. इसे लेकर गुमला के तत्कालीन बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *