गुमला : झारखंड के गुमला जिले के सिसई में चार लोगों को कुल्हाड़ी (टांगी) से काट दिया गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे की है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार गुमला जिले के सिसई में रह रहे एक परिवार में शुक्रवार को जमीन को लेकर विवाद हो गया. परिवार के लोग पूर्वजों द्वारा जमीन पर लगाए गए फुटकल के पेड़ को लेकर झगड़ने लगे. आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि भाई-भाई में ही खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान कुल्हाड़ी से वार कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.