मेदिनीनगर : चतरा के लावालौंग में सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल पांच लाख के इनामी नक्सली नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया सहित चार नक्सलियों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने इंसास समेत कई आधुनिक हथियार बरामद किए हैं.
नक्सलियों के इलाज कराने की जानकारी मिली थी
पलामू एसपी चंदन सिंह ने बताया कि नक्सलियों के इलाज कराने की जानकारी पलामू पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में पुलिस ने नंदकिशोर यादव उर्फ ननकूरिया को इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार किया है.
सब जोनल कमांडर है नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव माओवादियों का सब जोनल कमांडर है और झारखंड की सरकार ने उस पर पांच लाख का इनाम रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि नंदकिशोर यादव को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगी थी. वह पलामू के पिपराटांड़ और पांकी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अपना इलाज करवा रहा था.
इलाज में सहयोग कर रहे तीन लोग हिरासत में
नक्सली के इलाज में सहयोग कर रहे तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को चतरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के बाद कई नक्सली जान बचाकर भाग निकले थे.