अंतरराष्ट्रीय सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के चार एथलेटिक्स पदाधिकारियों का चयन
पश्चिमी सिंहभूम, 20 अक्टूबर । झारखंड की राजधानी रांची में 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पश्चिम सिंहभूम जिले के चार एथलेटिक्स पदाधिकारियों का चयन तकनीकी पदाधिकारी के रूप में किया गया है। यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।
जिला ओलंपिक एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक को आवासन एवं तकनीकी पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि संघ के संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग और अर्जुन महाकुड, साथ ही सह सचिव संजीव कुमार बांहादा को तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
इन सभी पदाधिकारियों ने हाल ही में रांची में आयोजित जूनियर ईस्ट जोन एथलेटिक्स एवं सीनियर ओपन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपनी भूमिका का सफल निर्वहन किया था। अजय नायक 19 अक्टूबर को ही रांची पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी तीन अधिकारी 22 अक्टूबर को रिपोर्ट करेंगे।
रविवार को महासचिव अजय नायक ने बताया कि जिले के चार तकनीकी पदाधिकारियों को इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में मौका मिलना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव जैसे देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
तकनीकी पदाधिकारियों के चयन पर पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं मंत्री दीपक विरुवा, एथलेटिक्स संघ की मुख्य संरक्षक एवं सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी, संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष नीरज संदवार, मधुसूदन अग्रवाल, गौरीशंकर महतो, बलराज हिंदवार, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान सहित जिले के अनेक खेलप्रेमियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
