पलामू : पलामू पुलिस ने रांची के सोनार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के सिमलिया निवासी शत्रुघ्न कुमार शामिल है. शत्रुघ्न लूट का माल खरीदने में पकड़ा गया है.
इस गिरोह के तीन अपराधी पहले से जेल में हैं. रविवार को संवाददाता सम्मेलन में एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि 23 अक्टूबर की देर रात पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर गांव में कृष्णा सोनी के घर में छह अपराधी घुसे थे. इस दौरान सोना, चांदी के जेवर और रूपया को लूटकर फरार हो गए थे.
एसपी ने बताया कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गैंग के सदस्य उपेंद्र कुमार उर्फ उपेंद्र विश्वकर्मा (29) के अपने घर ढूब गांव आने की जानकारी मिली थी. शनिवार को पुलिस की टीम ढूब गांव पहुंचीं और उपेंद्र को गिरफ्त में ले लिया. पूछताछ में उपेंद्र ने अपने साथियों की जानकारी दी.
इसके बाद गैंग के सरगना ढूब गांव के ही रहने वाले सतीश राम उर्फ सतीश चन्द्रवंशी (35), पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के पगार खुर्द निवासी छोटू कुमार सिंह (24) और रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के सिमलिया गांव के रहने वाले शत्रुघन कुमार वर्मा (34) पुलिस के हाथ लग गए. शत्रुघन के घर से लूटा गया जेवर को गलाने के बाद बनाया गया गोला मिला है. लूट के जेवर को गलाकर सोने का गोला बनाया गया था. साथ ही लूटा गया दो मोबाईल, ताला तोड़ने के लिए उपयोग किया गया औजार मिला है. एक देशी कट्टा, दो गोली मिली है.
एसपी ने बताया कि गैंग का सरगना सतीश 13 साल से लूटपाट कर रहा है. इसके ऊपर बरवाडीह, रांची के सुखदेवनगर, पांकी, पाटन, सदर थाना में सात मामले दर्ज हैं. सतीश पंजाब में रहकर काम करता है. लूटपाट के लिए आता है और लूट के बाद फिर पंजाब भाग जाता है. फिलहाल अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आया था. वहीं छोटू पर बरवाडीह और पिपराटांड़ थाना में आधा दर्जन केस दर्ज है. छोटू रांची में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. लूट का प्लान बनने पर रांची से आ जाता था.
इस मामले में शामिल तीन अपराधी एक सप्ताह पहले ही अलग – अलग कांड में गिरफ्तार होकर जेल चले गए हैं. सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची गांव का रहने वाला गुलशन कुमार विश्वकर्मा कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग के साथ जुड़ा हुआ है. चैनपुर इलाके में क्रशर प्लांट पर रंगदारी मांगने गया था. इसी दौरान एक दिसंबर को वह गिरफ्तार हो गया. पांकी के केरकी माड़न का रहने वाला गुड्डू भुईयां उर्फ परमेंद्र राम को आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए में दो दिसंबर को लातेहार के हेरहंज थाना ने गिरफ्तार किया. लेस्लीगंज के नौरंगा गांव के रहने वाले देवराज भुइयां को सात दिसंबर को सदर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में गिरफ्तार किया है.