रांची : रांची के ओरमांझी पुलिस ने भाजपा नेता चतुर साव पर फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ओरमांझी निवासी उमेश करमाली, नीरज कुमार महतो, बिहार के मुंगेर निवासी संजीव कुमार और राज कुमार प्रवेश शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, खोखा, दो जिंदा गोली, एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद हुआ है.
21 फरवरी व्यवसायी चतुर साव पर फायरिंग की थी
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत 21 फरवरी को भाजपा नेता सह व्यवसायी चतुर साव पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी. घटना के बाद चतुर साव के बयान पर ओरमांझी थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था. एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सिल्ली क्रेस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया.
होटवार जेल में बन्द मनोज मुण्डा ने हमला करवाया था
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के होटवार जेल में बन्द सक्रिय अपराधी मनोज मुण्डा ने रंगदारी का पैसा नहीं देने के कारण चतुर साव पर जानलेवा हमला करवाया था. एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा रांची के सहयोग से इस घटना में शामिल उमेश करमाली और नीरज कुमार महतो को ओरमांझी से तथा संजीव कुमार, राज कुमार प्रवेश को फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार किया.