कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले चार गिरफ्तार

यूटिलिटी

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के बिष्टुपुर स्थित मारूति शोरूम के बाहर फायरिंग करने और शहर के कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में पूर्वी सिंहभूम सिदगोड़ा सिंधु रोड निवासी सरगना प्रभास सिंह उर्फ नुनु सिंह, बिहार के बांका जिला निवासी अभिषेक सिंह उर्फ पंडित, शुभम सिंह और देवघर निवासी अमन सिंह उर्फ गोलू शामिल है. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग की घटना में प्रयुक्त वाहन एवं धमकी के लिए प्रयोग किए गए फ़ोन और सिम कार्ड को बरामद किया है. इसके पूर्व पुलिस ने इसी मामले में शामिल दो अन्य अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.

एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि प्रभास सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मारूति शोरूम के बाहर फायरिंग करवाई थी. इसके बाद इसी घटना के आधार पर शहर के अन्य कारोबारियों से फोन पर रंगदारी मांग जा रही थी.इसको लेकर कई थानों में मामले भी दर्ज किए गए. मामले को गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया और पश्चिम बंगाल, बिहार सहित झारखंड के कई स्थानों पर लगातार छापेमारी कर अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित हो पाई. तीनों गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *