![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/467901724_445876528549166_5004498478334055633_n.jpg?stp=dst-jpg_s720x720_tt6&_nc_cat=102&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=P4YQYSeOJCkQ7kNvgHqSgI-&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=A9z_P0e8XlgGshoDdi5ROvz&oh=00_AYDSGjCjwpPuS36OXskyq607c0Md_IY2PqpoeXG0SFpNZQ&oe=67461EDD)
हजारीबाग : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतरगत ग्राम लाखे निवासी परशुराम प्रसाद की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. परशुराम विष्णुगढ़ में एक निजी नर्सिंग होम का संचालन करता था. परशुराम की पत्नी द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले उमेश कुमार पांडेय सेरेगढा बालूमाथ निवासी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गुरुवार को उमेश पांडेय की निशानदेही पर चार आरोपितों को पकड़ा गया है.
पकड़े गए आरोपितों में विक्की पासवान, धानगड्डा चतरा, उमेश्वर साहू नापो खुर्द बड़कागांव, ओमप्रकाश गुप्ता नवादा इटखोरी, संजय साव नापो बड़कागांव शामिल हैं. इनके पास से काफी संख्या से मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी दल में डीएसपी अमित आनंद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, जितेन्द्र भगत,सत्यम, सिद्धनाथ कुमार, शाकेश कुमार सिंह सहित कई जवान शामिल थे.