गिरिडीह : प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी के चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, एक एटीएम और एक बाइक बरामद किया है.
एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने रविवार को मुफस्सिल और अहिल्यापुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मुकेश कुमार मंडल, विष्णु कोल, विकास मंडल और विरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करते थे.
उल्लेखनीय है कि पिछले छह महीने के दौरान गिरिडीह पुलिस ने 230 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14.56 लाख रुपये, सिम 727 समेत कई अन्य सामान बरामद भी किया गया है.