रांची : हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर का सप्तम स्थापना दिवस समारोह वैशाख शुक्ल एकादशी सोमवार 1 मई 2023 को विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया. श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में कोलकात्ता से विशेष रूप से कारीगरों को बुलाकर मंदिर परिसर को सजाया गया था.
विभिन्न प्रकार के फूलों से हुआ मनोहरी श्रृंगार
विशेष श्रृंगार के लिए विभिन्न प्रकार के फूलों जिसमे लाल गुलाब सफेद गुलाब पीला गुलाब पर्पल आर्किड सफेद आर्किड ब्ल्यू आर्किड बेली रजनीगंधा तुलसीदल लाल गेंदा पीला गेंदा से बाबा श्याम का मनोहरी श्रृंगार किया गया. स्थापना समारोह का प्रारंभ प्रातः 5:30 बजे मंगल आरती के साथ हुआ, इसके बाद श्रृंगार किया गया व 8:30 बजे श्रृंगार आरती करके भोग अर्पित किया गया.
देवी- देवताओं को नवीन पोशाक पहनाकर विशेष सजावट की गयी
दोपहर बाद मंदिर में विराजमान सभी देवी- देवताओं को नवीन पोशाक पहनाकर विशेष सजावट की गयी. मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे प्रारंभ हुआ. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, अन्नपूर्णा सरावगी, ने परिवार के साथ खाटू नरेश की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की.
भजनों का गायन किया गया
इसके बाद मंडल के सदस्यगण श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, पवन शर्मा, अनुज मोदी, गौरव अग्रवाल मोनू, साकेत ढानढनिया ने अलग- अलग सभी देवी देवता और गुरुजनों के भजनों का गायन किया. इसके बाद कोलकाता से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक बालकिशन शर्मा और पूजा पारीक ने अपने सहयोगियों के साथ श्री श्याम दरबार में भजनों का गायन कर रिझाया.
इन पर था समारोह की तैयारी का दायित्व
स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का दायित्व महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उपमंत्री अनिल नारनोली, संजय सराफ, पंकज गाड़ोदिया, दिनेश अग्रवाल, कृष्ण शर्मा, रोशन खेमका, अरविंद सोमानी, विशाल पोद्दार, अभिषेक सरावगी, रोनक पोद्दार, रतन शर्मा आदि को दिया गया था.
इन्होंने निवेदित की सेवा
इस अवसर पर विशेष केसरिया पेड़ा ओमप्रकाश छावनीका, रबड़ी प्रसाद अन्नपूर्णा सरावगी, मगही पान प्रसाद सुभाष, रौनक पोद्दार, फल प्रसाद स्नेह पोद्दार, पंचमेवा प्रसाद तीन भगतो द्वारा जिसमें यूबी वर्णवाल, अमित जोशी, मुकेश शर्मा, गिरी गोला सेवा संतोष पोद्दार द्वारा निवेदित किया गया था.
2017 में हुआ था श्री श्याम मंदिर का उद्घाटन
महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया सभी श्याम भक्तों ने स्थापना दिवस समारोह में आकर अपनी मनोकामना पूर्ण हो ऐसी अरदास बाबा से लगायी. ज्ञातव्य है कि 2017 में मई माह में श्री श्याम मंदिर का उद्घाटन हुआ था. हजारों भक्तों ने मंदिर आकर अपनी हाजिरी लगायी.
48 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ
मंगलवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 48वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया. मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने भक्तों के साथ मिलकर पाठ किया. यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.