रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर का अष्टम स्थापना दिवस समारोह रविवार 19 मई को होगा . इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है . श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे से शुरू होगा. पूजन के उपरांत मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी अपनी धर्मपत्नी के साथ खाटूनरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके स्थापना समारोह की शुरुआत करेंगे. प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे . प्रातः 5:30 बजे मंगल आरती प्रातः 8:30 बजे श्रृंगार आरती दोपहर 12:15 बजे शंख आरती रात्रि 7:00 बजे ग्वाल आरती रात्रि 8:30 बजे पंचदीप की आरती की जाएगी. देर रात समापन महाआरती की जाएगी. मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे रहे हैं. कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक शर्मा अपने सहयोगियों के साथ रांची आ चुके हैं . कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के फूलों से बाबा श्याम को सजाया जाएगा.
श्री श्याम भंडारा श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक शनिवार को होने वाला 112 वा श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ.
श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया एवम उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में श्याम भक्त परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया. आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन करके श्याम भक्त परिवार ने खाटूनरेश की मनोहर की. भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा में डूबा हुआ था. भोग लगे प्रसाद को श्याम भक्त परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान परिवार ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया.
112वे श्री श्याम भंडारा का समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया एवं हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारे लग गई. खाटू नरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था .
आज के श्री श्याम भंडारे में वेजीटेबल पुलाओ आलू चना कद्दू सब्जी केसरिया जलेबी आम पानी का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था. लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा श्याम सुन्दर जोशी स्नेह पोद्दार आशीष डालमिया अभिषेक सरावगी अनुज मोदी अमित सरावगी कमलेश सावा मनोज खेतावत उपेंद्र पांडे मनीष वर्मा सहित 50 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया. यह जानकारी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.