ज़िम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन, पत्नी ने की मौत की पुष्टि

खेल

नयी दिल्ली : ज़िम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. हीथ की पत्नी नेडिन स्ट्रीक ने रविवार को इसकी पुष्टि की.

हीथ स्ट्रीक प्रेम और शांति से सराबोर थे

नेडिन ने फेसबुक पर लिखा, “आज सुबह के शुरुआती घंटों में रविवार, तीन सितंबर 2023 को मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को स्वर्गदूतों के पास ले जाया गया. वह अपने अंतिम दिन घर में परिवार और निकटतम प्रियजनों के साथ बिताना चाहते थे. वह प्रेम और शांति से सराबोर थे. हमारी आत्माएं अनंतकाल के लिये एक हो गई हैं स्ट्रीकी. हम फिर मिलेंगे.”

स्ट्रीक 100 टेस्ट विकेट लेने वाले ज़िम्बाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर

साल 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे स्ट्रीक ने अपने देश के लिये 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले. स्ट्रीक 100 टेस्ट विकेट लेने वाले ज़िम्बाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने 12 साल के करियर के दौरान अक्सर लड़खड़ाती गेंदबाजी इकाई को अकेले ही संभाला है.

स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1990 रन और वनडे में 2943 रन बनाये

स्ट्रीक मुख्य रूप से अपनी तेज गेंदबाजी के लिये पहचाने जाते थे लेकिन उन्होंने अपनी टीम के मध्यक्रम में बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1990 रन और वनडे क्रिकेट में 2943 रन बनाये. उन्होंने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट शतक (127 नाबाद) वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में बनाया. स्ट्रीक ने ज़िम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बंगलादेश, गुजरात लायन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित कई टीमों में कोच की भूमिका भी निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *