
रांची : कांके थाना क्षेत्र में पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर महतो को अपराधियों ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके चौक के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार अनिल टाइगर कांके चौक के पास खड़े थे. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. गोली लगने के बाद अनिल को आस-पास के लोगों ने रिम्स पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनिल टाइगर पूर्व में आजसू और भाजपा से भी जुड़े हुए थे. साथ ही अनिल कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष भी थे.
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है. पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.