Ranchi : भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन कर चुटिया इंदिरा गांधी चौक पर पुष्प अर्पित किया गया. डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि शासन समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की ढाणी थी. इसके कार्यकाल में भारत में विकास के नए आयाम स्थापित किया तथा विश्व पोर्टल पर भारत की छवि को नहीं पहचान मिली.
डॉ गुप्ता ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जिन्होंने नसों में चीन का नाम तोड़ने का काम किया. 90000 पाकिस्तानी सैनिक को बिना सर्च समर्थन करवाया. शिमला में भूतों के घमंड को दूर किया. सिक्किम का भारत में विलय करवाया. सियाचिन में सबसे पहले तिरंगा फहराया. गोवा को भारत में मिलाया. पाकिस्तान को गिराकर बांग्लादेश बनाया.
974 में पहला परमाणु परीक्षण कर हिंदुस्तान को विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र में शुमार किया. इंदिरा गांधी ने इस देश को बनाया है मजबूती का आधार रखी. जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू, विजय तिर्की, कृष्ण सहाय, संजीव महत्व, कृष्णा साहू, विजय badaik, राजेश नायक, गणेश घोष, रमेश नायक, नेल्सन बाड़ा, अजय नायक, अरविंद मुंडा, मोनू मुंडा, बी नायक, भूपेश महतो, अजय मंडल, सुजीत मुंडा, गोविंद नायक, बबलू नायक ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.