पश्चिमी सिंहभूम : पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक नक्सली रिंकू साहू को गिरफ्तार किया है. उसे देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया है. पुलिस को कई मामलों में रिंकू की तलाश थी.
आनंदपुर के मुंडा टोला में पूर्व पीएलएफआई नक्सली रिंकू साहू को गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुंडा टोला के विकास चांपिया के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपित रिंकू की निशानदेही पर पुलिस ने मुंडा टोला के एक घर से देशी कट्टा बरामद किया है.
पुलिस को पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर के मुंडा टोला के विकास चांपिया ने सूचना दी थी कि रिंकू साहू हथियार के साथ घूम रहा है. उसे डरा-धमका रहा है. पुलिस के पहुंचने पर रिंकू ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे दबोच लिया गया. पूछताछ में रिंकू साहू ने बताया कि उसने विकास के घर में हथियार छुपा दिया है.
रिंकू साहू जेल में बंद पीएलएफआई एरिया कमांडर आकाश साहू तथा सुजीत साहू उर्फ साहू जी के साथ काम कर चुका है. उसके खिलाफ आनंदपुर थाना में वर्ष 2016 में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2017 में हत्या व आर्म्स एक्ट समेत 2 अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वर्ष 2021 में पश्चिमी सिंहभूम की सीमा से सटे सिमडेगा जिले के बानो थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कुल चार मामले दर्ज हैं. जमानत पर रिहा होने के बाद अक्सर रिंकू साहू लोगों को गोली मारने की धमकी देता था.
पुलिस में कोई उसके खिलाफ शिकायत नहीं करता था, इसलिए पुलिस एक्शन नहीं ले पा रही थी. जनवरी 2023 में पुलिस की सख्ती के कारण वह प्रखंड क्षेत्र छोड़कर भाग गया था. अक्सर चोरी-छुपे गांव आता था. 18 मई को आनंदपुर में संकीर्तन यज्ञ के दौरान युवकों से उसका झगड़ा हुआ था. पुलिस के पहुंचने पर वह भाग गया. श