नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी की मनमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने उठायी आवाज

यूटिलिटी

पलामू : नेशनल हाईवे 39 का निर्माण कर रही कंपनी की मनमानी को लेकर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने रैयतों के साथ सोमवार दोपहर12 बजे तक डालटनगंज के सिंगरा से सतबरवा तक विरोध किया. सिंगरा से आंदोलन की शुरुआत हुई. पूर्व मंत्री ने यहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर निर्माण कार्य रोक दिया. इस आंदोलन में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का भी समर्थन मिला. वे भी इस आंदोलन में शामिल रहे.

मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि रैयतों को भुगतान किए बैगर कंपनी नेशनल हाईवे 39 का निर्माण कर रही है. मनमाने ढंग से कार्य करने का भी आरोप लगाया. कई कमियां गिनाई और कंपनी के अधिकारियों को वार्ता करने के लिए कहा.

त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीणों के साथ वार्ता होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करायें. नेशनल हाईवे के निर्माण से कई जगहों पर परेशानी उत्पन्न हुई है. कहीं ग्रामीण सड़क का संपर्क कट गया है तो कहीं नेशनल हाईवे पर आने का अप्रोच पथ तक नहीं है. कैनाल काट दिया गया है. फ्लाईएस जहां-तहां पड़े हुए हैं. सड़क बंद हो जाने से कई गांव के लोग कैद होकर रह गए हैं. निर्माण एजेंसी परेशानियों को दूर करने के बजाय ग्रामीणों को डराने धमकाने में लगी हुई है. पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है. लगातार शिकायत मिलने के बाद उन्होंने इस तरह का आंदोलन चलाया. हम ग्रामीणों के साथ हैं और जब तक परेशानी का निदान नहीं हो जाता, तब तक निर्माण कार्य बंद रखा जाएगा. इस मौके पर काफी संख्या में रैयत सहित कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *