रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. दिल्ली से लौटते ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिल जायेगी. अब चम्पाई सोरेन की सुरक्षा में 33 जवान तैनात रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय समय-समय पर नेताओं की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करता है. इसके बाद तय करता है कि किस नेता को किस श्रेणी की सुरक्षा देनी है.
चम्पाई सोरेन ने सोमवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनकी आगे की रणनीति को लेकर मंत्रणा हुई. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा भी इस मौके पर मौजूद रहे. मुलाकात के बाद रात हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर यह जनाकारी साझा की. उन्होंने यह भी बताया कि चम्पाई सोरेन रांची में 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे.