रांची पहुंचे भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एक झलक पाने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

राँची

रांची : भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शनिवार सुबह रांची पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. सचिन की झलक पाने को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता नजर आयी. उनके साथ उनकी पत्नी अंजली भी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुआ कहा कि मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं. उन्होंन कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है. खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं. जानकारी के अनुसार युवा फाउंडेशन का कार्यक्रम ओरमांझी में है, जहां बालिकाओं को फुटबॉल सिखाया जाता है. सचिन उनसे मुलाकात करेंगे.

इस दौरान सुरक्षा के भुगतान इंतजाम किए गए थे. इस दौरान रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.

सचिन तेंदुलकर भारत दे दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं. उनकी गिनती विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. बीते साल इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने उन्हें राष्ट्रीय आइकॉन नियुक्ति किया था. दरअसल चुनाव आयोग का उन्हें राष्ट्रीय आइकॉन बनाने का मकसद लोगों की चुनाव में भागीदारी बढ़ाना है. सचिन का चुनाव आयोग के साथ ये समझौता तीन साल के लिए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *