Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रांची प्रेस क्लब में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार राणा गौतम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. रघुवर दास ने कहा, उनके निधन से पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से उनकी आत्मा का शांति और उनके परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे.