रामगढ़ : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में कोर्ट की इजाजत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से निकलकर सोमवार को सीधे अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों का हाल-चाल पूछा और उससे ज्यादा उनके परिजनों ने उनका हाल पूछा. कुशल छेम का दौर काफी लंबा चला. परिवार के सदस्यों और ग्रामीण भाई बंधुओं के साथ मिलकर उन्होंने दुख इस घड़ी में सभी को सांत्वना दी . इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता और पार्टी के कई दिग्गज नेता भी वहां पहुंचे. उन लोगों ने राजा राम सोरेन को श्रद्धांजलि दी. साथ ही हेमंत सोरेन का हाल-चाल भी पूछा. पार्टी नेताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन स्वस्थ हैं, यह जानकर उन्हें काफी खुशी हुई है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सभी लोगों की हुई तलाशी
हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त रखी गई थी. जितने लोग कार्यक्रम में शामिल होने आए उन सभी लोगों की तलाशी ली गई. चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद थी. हेमंत सोरेन के चेहरे पर दाढ़ी बढ़ी हुई थी. हेमंत अपने पिता शिबू सोरेन से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. उसके बाद ग्रामीणों के साथ तलाब के किनारे बने घाट पर बैठ कर अपनी मातृभाषा में बात की.