छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेतृत्व में काम करने वाली सरकार बनाएं : बाबूलाल मरांडी

राँची

रांची/छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के पक्ष में बहिगांव और मुरवेल में जनसभाओं को संबोधित किया. मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप केवल प्रत्याशी नहीं चुनने जा रहे, बल्कि एक सरकार चुनने जा रहे. इसलिए पूरी सावधानी के साथ ठोक बजाकर आप सरकार बनाएं.

सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार की गर्त में डूबा दिया

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार की गर्त में डूबा दिया. कांग्रेस पार्टी का यह पुराना इतिहास है. कांग्रेस की सरकार को जनता को सेवा से कुछ भी लेना देना नही.कांग्रेस की सरकार कमाने के लिए होती है जबकि भाजपा की सरकार काम करने के लिए बनती है. उन्होंने कहा कि जनता में जब अवसर दिया तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अलग छत्तीसगढ़ राज्य का सपना साकार किया. भाजपा की प्रदेश सरकार ने कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने राज्य को घोटाले का राज्य बना दिया. अब तो महादेव ऐप घोटाले में यह साफ हो गया कि घोटाले के तार दुबई से भी जुड़े हैं.

आदिवासी समाज को आजाद भारत में सर्वाधिक सम्मान भाजपा की सरकारों ने दिया

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को आजाद भारत में सर्वाधिक सम्मान भाजपा की सरकारों ने दिया है. अटल की सरकार ने अलग आदिवासी मंत्रालय बनाए. नरेन्द्र मोदी सरकार में आठ आदिवासी समाज के मंत्री है जो एक रिकॉर्ड है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया.

भाजपा सरकारों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए. गैस सिलेंडर देकर गरीब माताओं बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई. इज्जत घर बनाकर सूर्योदय से सूर्यास्त की चिंता दूर की. आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, 5 किलो मुफ्त अनाज योजना, जनधन योजना से गरीबों को जोड़ा. उन्होंने जनता से छत्तीसगढ़ में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने के लिए कमल निशान पर बटन दबाकर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *