सावन के चौथे सोमवार पर करें ये उपाय, होगी आर्थिक समस्या दूर

यूटिलिटी

शिव भक्तों के लिए सावन का महीना सबसे खास होता है. इस मास में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है. हिंदू धर्म में यह महीना बेहद ही पवित्र और देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. यह महीना भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार पर महादेव की पूजा करने से प्रभु प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. अगर आप भी देवों के देव महादेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो सावन के चौथे सोमवार पर आप कुछ उपाय कर सकते हैं. इससे व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है.

जो भी भक्त सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं. वहीं, सावन का चौथा सोमवारी व्रत आने वाला है और सोमवार का दिन भगवान शिव को सबसे प्रिय है. सावन सोमवारी के दिन अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो इससे आपकी आर्थिक समस्या समाप्त हो जा सकती है. सावन सोमवारी के दिन पूजा-आराधना करने के अलावा, इन उपायों को करने से गवान शिव बेहद प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्ट, रोग, दुख दूर कर देते हैं.

सावन के चौथे सोमवार 2024 की डेट और शुभ मुहूर्त

सावन का चौथा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रखा जाएगा. सप्तमी तिथि 12 अगस्त को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 मिनट से 05:06 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगा.

सावन के चौथे सोमवारी पर करें यह उपाय

पहला उपाय- आम तौर पर भक्त भगवान शिव के पूजा में बेलपत्र और शमी के पत्ते जरूर अर्पित करते हैं, लेकिन सावन के चौथे सोमवारी के दिन भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर शमी के पत्ते के साथ शमी का जड़ भी अर्पित करें. इससे आपको जीवन में बहुत से लाभ देखने को मिल सकते हैं.

दूसरा उपाय- सावन सोमवारी के दिन मछलियों को आटे की छोटी-छोटी गोली बनाकर खिलाएं. इस उपाय को करने से भोलोनाथ प्रसन्न होंगे और आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसाएंगे.

तीसरा उपाय- बेलपत्र पर भगवान राम का नाम लिखकर भगवान शिव के ऊपर या शिवलिंग पर अर्पित करें. धार्मिक मान्यता है कि भगवान राम के बिना शिव अधूरे हैं और शिव के बिना भगवान राम अधूरे हैं. इस उपाय से भगवान शिव के साथ-साथ प्रभु श्रीराम भी बेहद प्रसन्न होंगे.

सावन के चौथे सोमवारी के दिन अगर आप इन उपायों को करते हैं, तो आपकी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी और आप हमेशा कर्ज मुक्त रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *