रांची : झारखंड के लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का ‘आयो चले अयोध्या धाम’ गीत गुरुवार को लॉन्च किया गया. आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने गुरुवार को अपने रांची स्थित आवास पर गीत के पोस्टर का अनावरण और गीत यूट्यूब पर अपलोड करके इसे लॉन्च किया.
मैं भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना था
इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि अयोध्या में विराजमान रामलला का भव्य मंदिर बनना देश के सभी राम भक्तों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि मैं भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना था. हम सभी राम भक्तों को अयोध्या अवश्य जाना चाहिए. प्रभु रामलला के दर्शन से सभी भक्तों का जीवन धन्य हो जायेगा. मैं इस नए गीत के लिए पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.
लोकगायक आशुतोष द्विवेदी के इस आयो चले अयोध्या धाम गीत में प्रभु श्री राम जी के जीवन और महिमा का पूर्ण वर्णन है. इस गीत के प्रोड्यूसर निहाल सिंह सोढी हैं. इसके लिरिक्स रोहित, म्युजिक हर्ष उपाध्याय, वीडियो रंजित कुमार, डिजिटल हेड गौरव शुक्ला, पब्लिसिटी सोनू सिंह ने किया है.