एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड के पांच खिलाड़ियों का चयन 

यूटिलिटी

साइकिलिंग के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में फिर बढ़ाया झारखंड राज्य का मान

Ranchi : साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित दो दिवसीय 44 वी ट्रैक साइकिलिंग सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2025 को आईजी वेलोड्रम साइकलिंग स्टेडियम दिल्ली में आयोजित की गई थी. उक्त प्रतियोगिता में झारखंड से 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें की 5 खिलाड़ियों का चयन एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयनित किए गया. जिनका नाम निम्न है.

1. सरिता कुमारी

2. आमिर रियाज

3. नारायण महतो

4. विकास उरांव

5. सबीना कुमारी

पांचो ही खिलाड़ी एशियाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. एशियाई चैंपियनशिप में झारखंड के बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन होने पर उक्त सभी  खिलाड़ियों को राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हंसदा, उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियस लकड़ा ,झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ.मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिल संघ के महासचिव श्री शैलेंद्र पाठक झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार, अजय मुकुल टोप्पो, विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी सिंह, पुष्पा हसन, रितेश झा, सलिल कुमार, राजेश कुमार यादव, शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, दिलीप गुप्ता, जितेंद्र महतो, राजकुमार मेहता, चंद्र बहादुर सिंह, आशु भाटिया, ओम प्रकाश गुप्ता, अमित कुमार, रामकुमार भट्ट, जेएसएसपीएस प्रशिक्षक, प्रथम कुमार शर्मा, सतविंदर कौर, प्रोन्नति दास, अनीता कुमार, तस्लीम खान, लखन हसदा आदि जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *