चाईबासा में पांच आईडी बरामद,  नक्सलियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन क्लीन

झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम

चाईबासा के जंगल में शक्तिशाली पांच आईडी बरामद कर पुलिस ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया. यहां चाईबासा में पिछले सात दिन में 35 आईईडी बम बरामद हो चुके हैं. अभी झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के दवारा ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है.

34 किलोग्राम के थे बरामद पांच आईईडी

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने 34 किलोग्राम के इन पांच आईईडी विस्फोटक को मौके पर नष्ट कर दिया. 27 मई से टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थाना स्थित कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन प्रारंभ किया गया है.

जंगली पहाड़ी क्षेत्र में दो आईईडी पहले बरामद हो चुके हैं

इस ऑपरेशन के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा पटातारोब के नजदीक जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए दो आईईडी पहले बरामद हो चुके हैं. गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम इचाहातु जाने वाले रास्ते में भी तीन आईईडी लगाए गए थे. इन सभी को बम निरोधक दस्ता की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया.

नक्सली संगठन के शीर्ष नेता सक्रिय, 11 जनवरी से चल रहा अभियान

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के साथ सक्रिय हैं. इनकी धरपकड़ के लिए 11 जनवरी से अभियान चल रहा है.

इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन की संयुक्त टीम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *