खेलरांची

साहिबगंज के पांच एथलीट झारखंड टीम में चयनित, अब दिखाएंगे दम 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में


भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्टूबर तक होगा आयोजन
उपायुक्त हेमंत सती ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

साहिबगंज : जिले के खेल इतिहास में एक बार फिर सुनहरी इबारत लिखी गई है। जिले के पांच प्रतिभावान एथलीटों का चयन झारखंड राज्य टीम में हुआ है, जो अब ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इन खिलाड़ियों का चयन हाल ही में 22 से 24 सितम्बर तक रांची में आयोजित 36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड एथलेटिक्स संघ एवं खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

इस दौरान साहिबगंज जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। विवेक यादव ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, परमा हांसदा ने मेडले रिले, संतोष मुर्मू ने किड्स जैवलिन में रजत पदक, जबकि एमानुएल किस्कू ने 80 मीटर हर्डल्स और हुस्नारा प्रवीण ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक हासिल किया।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :

  • (बालक अंडर-14) संतोष मुर्मू – ट्रायथलन ग्रुप ‘ए’
  • (बालक अंडर-16) एमानुएल किस्कू – 80 मीटर हर्डल्स, मेडले रिले
  • (बालक अंडर-16) परमा हांसदा – लंबी कूद, पेंटाथलॉन, मेडले रिले
    (तीनों खिलाड़ी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहिबगंज के हैं)
  • (बालक अंडर-18) विवेक यादव (सकरीगली) – जेवलिन थ्रो
  • (बालिका अंडर-20) हुस्नारा प्रवीण (बरहरवा) – लंबी कूद

झारखंड राज्य टीम के कोच योगेश यादव होंगे, जो साहिबगंज के आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े हैं।

जिले के उपायुक्त हेमंत सती ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह साहिबगंज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष और जिले के खेल प्रेमियों ने भी सभी चयनित एथलीटों को शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *