सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ रिलीज

यूटिलिटी

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त केमिस्ट्री, धमाकेदार बीट्स और शानदार कोरियोग्राफी के साथ सिकंदर का बहुप्रतीक्षित पहला गाना ‘ज़ोहरा जबीन’ आखिरकार रिलीज हो गया है. यह ट्रैक इस ईद के जश्न को और भी खास बना देगा. दिलों पर राज करने के साथ-साथ डांस फ्लोर्स पर भी तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस ईद पर सलमान खान अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं.

साजिद नाडियाडवाला के भव्य प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगदॉस के दमदार विज़न में तैयार किया गया ‘जोहरा जबीन’ एक बड़े स्केल पर फिल्माया गया है. इस गाने में शानदार विजुअल्स, भव्य सेटअप और एनर्जी से भरपूर डांसर्स की परफॉर्मेंस इसे एक विज़ुअल ट्रीट बना देती है. सलमान खान के परफेक्ट डांस मूव्स और रश्मिका मंदाना की दिलकश अदाएं इस गाने की जान हैं. हर फ्रेम में उनकी शानदार केमिस्ट्री झलकती है, जो इसे और भी खास और यादगार बना देती है.

‘सिकंदर’ के इस शानदार गाने को नकाश अज़ीज़ और देव नेगी ने अपनी एनर्जेटिक आवाज़ दी है, जबकि रैप वाले हिस्से को मेलो डी ने लिखा और गाया है. गाने के दमदार बोल समीर और दानिश साबरी ने दिए हैं, वहीं प्रीतम के जादुई संगीत ने इसे और भी यादगार बना दिया है.

‘सिकंदर’ 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस धमाकेदार फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक ए. आर. मुरुगदास कर रहे हैं, जिसमें कई दमदार साउथ भारतीय कलाकार नजर आएंगे. कलाकार की बात करें तो सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *