रांची : प्रेमसंस मोटर ट्रू वैल्यू को मारुति द्वारा झारखंड बिहार में ग्राहक संतुष्टि में प्रथम स्थान दिया गया है. मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर के कोकर आउटलेट को सीडीआई स्कोर में 150 में 150 अंक मिले हैं. इस मौके पर केक काटा गया. समूह के सीएमडी पुनीत पोद्दार, ज्वाइंट एमडी अवध पोद्दार विशेष रूप से उपस्थित थे.
ट्रू वैल्यू आउटलेट में 300 गाड़ियों का स्टॉक
महाप्रबंधक सुखबीर सिंह ने बताया कि ट्रू वैल्यू आउटलेट में 300 गाड़ियों का स्टॉक है. जिनमें मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टोयोटा, हौंडा, टाटा आदि शामिल है. पुरानी गाड़ियों के प्रति ग्राहकों में उत्साह है. मैनेजर अनिमेष ने बताया कि ग्राहक पुरानी गाड़ी बदलकर पुरानी गाड़ी भी ले सकते हैं. मैनेजर राजेश मिश्रा ने बताया कि यह सुविधा कांके रोड, बिरसा चौक पुनदाग और कोकर आउटलेट पर उपलब्ध है.