भारत निर्वाचन आयोग में सूचीबद्ध राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों ने चुनाव संबंधित विषयों पर दिया विशेषज्ञता परक प्रशिक्षण
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं 140 से अधिक एआरओ के पहले चरण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रमाणन कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त से 31 अगस्त तक किया गया. इस के लिए विभिन्न बैचों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभागार एवं जेसीईआरटी रातु में पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए.
पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के अलावा ओडिशा, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित झारखंड के राष्ट्रीय स्तर के मुख्य प्रशिक्षकों ने विभिन्न सत्रों में पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित विषयों का क्रमवार प्रशिक्षण दिया. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में निर्वाचन संबंधी अप्रत्याशित कुछ सामान्य गलतियों तथा उनके निराकरण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन संबंधी विषयों यथा उम्मीदवारों की योग्यता एवं अयोग्यता, चुनाव चिन्ह आवंटन, नामांकन संबंधित निर्देश, आपराधिक पूर्ववृत्त, ई रोल, वल्नरेबलिटी मैपिंग, ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, व्यय प्रबंधन, स्वीप, पोलिंग पार्टी का व्यवस्थापन, पोस्टल बैलट, पेड न्यूज, एमसीएमसी, मतगणना आदि विषयों पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिए गए.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के वरीय प्रधान सचिव एनएन बूटोलिया, सचिव विनोद कुमार, अवर सचिव राकेश कुमार सैनी, हरियाणा के एनएलएमटी पंकज सेतिया, छत्तीसगढ़ के एनएलएमटी केआरआर सिंह, सुनील कुमार शर्मा, प्रणव सिंह, ओडिशा के एनएलएमटी देवी प्रसाद मोहंती, मध्य प्रदेश के एनएलएमटी पी एन सनेसर, बिहार के एनएलएमटी यशलोक रंजन वहीं झारखंड के एनएलएमटी राजेश वर्मा, गीता चौबे, देव दास दत्ता, एस एन जमील, सुनील कुमार ने अपने संबंधित विषयों पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया.