रांची : राज्य में एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) का पहला मामला जमशेदपुर में मिला है. रिपोर्ट आने के बाद मरीज को टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन जुझार मांझी ने की है. इस केस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड में है. सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.
22 मरीजों का सैंपल डिपार्टमेंट को भेजा गया था
सिविल सर्जन जुझार मांझी ने बताया कि संभावित लक्षण वाले अब तक 22 मरीजों का सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी डिपार्टमेंट को भेजा गया था, जिसमें एक महिला मरीज में उक्त वायरस की पुष्टि हुई है. महिला की उम्र 68 वर्ष है. महिला साकची की रहने वाली है.
मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया
उन्होंने बताया कि मरीज को टीएमएच में अलग बने आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. अन्य मरीजों को संभावित एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल महिला की ट्रैवलिंग हिस्ट्री जानने का प्रयास कर रही है.
विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा
H3N2 Virus : सिविल सर्जन ने बताया कि वायरस को लेकर पहले ही राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. इसी आधार पर विभाग अलर्ट मोड में रहकर काम कर रहा है, जिले के सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों को संभावित लक्षण वाले मरीजों का सैंपल लेने का निर्देश दिया गया है. सर्दी, जुकाम, गले में खराश, बुखार आदि के लक्षण पर मरीज की जांच की जा रही है. शहर के बड़े अस्पतालों में सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है.