प्रथम जयपाल सिंह मुंडा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट : पहले मैच में बीपीएसएस दुबलिया को सत्यारी टोली ने टाई ब्रेकर के सहारे 5-4 से हराया

खेल

राँची : जयपाल सिंह स्टेडियम में चल रहे केंद्रीय सरना समिति द्वारा आयोजित मारंग गोमेक जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरा दिनआज कुल चार मैच खेले गए. पहले मैच में बीपीएसएस दुबलिया को सत्यारी टोली ने टाई ब्रेकर के सहारे 5-4 से हराया. निर्धारित समय तक दोनों टीमे 0-0 के बराबरी पर थी, बाद में टाईब्रेकर का सहारा लिया गया. जिसमें सत्यारी टोली ने 5-4 से मैच को जीत लिया.

तीसरा मैच में सत्यारी टोली ने स्वर्णरेखा को 2-0 से हराया

दूसरा मैच राजा स्पोर्ट्स क्लब बरियातू और रामदयाल मुंडा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया इसमें राजा स्पोर्ट्स क्लब ने डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया मैच का एकमात्र गोल तौहीद ने 52 मिनट में किया. आज का तीसरा मैच सत्यारी टोली फुटबॉल क्लब और स्वर्णरेखा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इस मैच में सत्यारी टोली फुटबॉल क्लब ने स्वर्णरेखा फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराया. इस मैच का दोनों गोल निशांत ने 25 मिनट और 41 मिनट में किया

आज का चौथा मैच राजा स्पोर्ट्स क्लब बरियातू और सेंट जॉन’ फुटबॉल अकादमी के बीच खेला गया पहले हाफ में दोनों ही टीमों में गोल करने में असमर्थ रही दूसरा हाफ भी 0-0 पर समाप्त हुआ किसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें सेंट जॉन फुटबॉल एकेडमीने राजा स्पोर्ट्स क्लब बरियातू को टाई ब्रेकर में 4-2से हराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *