रांची : महाराजा अग्रसेन भवन मे रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की सत्र- 2024- 26 की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता मे हुई. इस बैठक में जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने नवगठित जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सभी संरक्षकों, परामर्शदात्रियों, पदाधिकारीयों, विभागीय मंत्रियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में मारवाड़ी सम्मेलन के विगत संपूर्ण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किया गया.
अन्नपूर्णा सेवा निरंतर चलता रहेगा, मारवाड़ी सम्मेलन जिले मे शाखाओं का करेगा गठन : ललित पोद्दार
बैठक में निर्णय लिया गया कि मारवाड़ी सम्मेलन 2 वर्षों मे सामाजिक एवं जनसेवा के कार्य वृहद स्तर पर करेगी. तथा मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित दो अन्नपूर्णा सेवा निरंतर चलता रहेगा. तथा एक चलंत अन्नपूर्णा सेवा प्रारंभ करने का भी विचार किया गया. तथा संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने हेतु रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन जिले में 3-4 शाखाएं का गठन करेगा. बैठक में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने भी अपना उद्गार व्यक्त करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए संस्था की सभी जन सेवा कार्यों मे अपना पूर्ण योगदान एवं सहयोग देने की बात कही.
बैठक में संयुक्त महामंत्री कौशल कुमार राजगढ़िया ने विगत आमसभा एवं जिला अधिवेशन की कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष कमलेश संचेती ने आय-व्यय का ब्योरा की पूर्ण जानकारी दी. बैठक का संचालन महामंत्री विनोद कुमार जैन ने तथा धन्यवाद- ज्ञापन उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने किया.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में भागचंद पोद्दार, राजकुमार केडिया, कमल कुमार केडिया, नंदकिशोर पाटोदिया, ओम प्रकाश अग्रवाल,विनोद जैन, सुरेश अग्रवाल, किशन साबू, प्रमोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, रमेश शर्मा, कौशल राजगढ़िया, कमल कुमार जैन, पवन पोद्दार, नरेंद्र गंगवाल, निर्भय शंकर हरित, कमलेश संचेती, अशोक नारसरिया, महेंद्र कुमार जैन, सुरेश कुमार जैन, कैलाश सिंघानिया, ज्योति बजाज, पवन शर्मा, राजेश भरतिया, अनिल कुमार अग्रवाल, मनीष लोधा, नरेश बंका, राजेंद्र केडिया, सुनील पोद्दार, अजय डीडवानिया, प्रमोद बगड़िया, मुकेश अग्रवाल, मनोज रूईया, अमर अग्रवाल, रमाशंकर बगड़िया, प्रकाश चंद्र नाहटा, उम्मेदमल जैन, दीपेश निराला, विजय कुमार खोवाल, रोहित पोद्दार, शशांक भारद्वाज, सौरभ बजाज, सुमित महलका, रौनक झुनझुनवाला, पंकज शर्मा, विशाल पाड़िया, विकास कुमार अग्रवाल, आदि उपस्थित थे. यह जानकारी जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी.