रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र 9 दिसंबर से शुरू होगा. यह सत्र चार कार्य दिवसों तक चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे. सत्र के पहले दिन, नव निर्वाचित विधायकों को शपत दिलाई जाएगी.
10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जो सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. इसी दिन सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. सत्र के अंतिम दिन, 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर चर्चा और बहस होगी. बता दें कि राज्य सरकार ने 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंजूरी दे दी है.