अरगोड़ा में पंच मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव 6 मार्च को, आयोजन में धार्मिक कार्यक्रमों की शृंखला

यूटिलिटी

रांची : अरगोड़ा के पीपरटोली आवासीय परिसर स्थित पंच मंदिर में 6 मार्च को पहले वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा. मंदिर संचालन समिति के मुख्य संरक्षक बीरेंद्र साहु ने रविवार को इस आयोजन की जानकारी दी.

मुख्य प्रधान पुजारी पंडित रवि पांडेय और पंच मंदिर तारा नगर के पुजारी पंडित रवि शंकर पांडेय अन्य पुजारियों के साथ सुबह 9 बजे कलश और वेदी पूजन से पूजा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद, सुबह 11 बजे महा स्नान, शृंखला पूजन, मंत्रोच्चारण, महाआरती और हवन होगा, जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.

दोपहर 3 बजे से रांची के प्रसिद्ध ब्राह्मण जागरण दल द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ की संगीतमय प्रस्तुति होगी. संध्या 6 बजे से रात 10 बजे तक भक्ति संगीत की वर्षा होगी. इस आयोजन की सफलता में मंदिर संचालन समिति के सदस्य चितरंजन प्रसाद, छोटन सिंह, जयलाल चौधरी, विवेक कुमार और अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *