रांची : स्व. सत्यनारायण नारसरिया तथा स्व. शारदा देवी नारसरिया की पुण्य स्मृति में एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में दूसरा अन्नपूर्णा सेवा केंद्र पहाड़ी रोड स्थित तिरुपति मंदिर के सामने श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम में अन्नपूर्णा सेवा के सभी सेवादारों को सम्मानित किया जाएगा
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री ललित कुमार पोद्दार ने बताया है कि 9 सितंबर 2022 को इस अन्नपूर्णा सेवा केंद्र को आरंभ किया गया था. 9 सितंबर 2023 को इस सेवा के एक वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इस पुनीत अवसर पर 9 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में अन्नपूर्णा सेवा के सभी सेवादारों को सम्मानित किया जाएगा. उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने देते हुए सभी से आग्रह किया है कि अन्नपूर्णा सेवा केंद्र के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पधारकर हम सबों का उत्साहवर्धन करें.