रांची : गौ माता सेवा समिति रांची के तत्वाधान में सुकरहुटू कांके गौशाला मे नवनिर्मित श्री गोपाल कृष्ण जी का गौ परिक्रमा मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव 5 मई को बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्तिमय पूर्वक मनाया जाएगा. गौ माता सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद बजाज, सचिव मुकेश पोद्दार, महोत्सव संयोजक अशोक गाड़ोदिया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि गौ परिक्रमा मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव महोत्सव 5 मई को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
महोत्सव का शुभारंभ 5 मई को सुबह 9 बजे से होगा
महोत्सव का शुभारंभ 5 मई को सुबह 9 बजे श्री गणेश जी के आवाह्न एवं भगवान के पूजन के साथ किया जाएगा. भगवान का विग्रह एवं मंदिर परिसर को सुगंधित फूलों से नयनाभिराम अलौकिक अनुपम श्रृंगार किया जाएगा. तत्पश्चात श्री गोपाल प्रभु का धार्मिक अनुष्ठान एवं पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर फल,मेवा एवं मिठाई का भोग अर्पित किया जाएगा. एवं महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा. सुबह 11 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित कर, श्री हनुमान मंडल सहित कई भजन गायको द्वारा अपनी सुमधुर भजनों से भगवान के श्री चरणों में अर्पित करेंगे. अपराह्न 12:30 बजे से महाप्रसाद भोग भंडारा का आयोजन किया गया हैं. उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी कार्यक्रमों की अमृतबेला में उपस्थित होकर भगवत कृपा पात्र होने का सौभाग्य प्राप्त करें.