नई दिल्ली : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में आज सुबह 4:35 बजे फायरिंग की घटना के दौरान आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गयी. अभी तक की जांच में पता चला है कि ड्यूटी के बाद चार जवान अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोशों ने उन पर राइफलों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी.
दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी दी है.
सुबह 4:35 बजे हुई फायरिंग
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में आज सुबह 4:35 बजे फायरिंग की घटना के दौरान आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गयी थी. अधिकारियों की ओर से मिलिट्री स्टेशन में मारे गए चार जवानों के नाम जारी किए गए हैं.
गोलीबारी में मारे गये ये जवान
गोलीबारी में जिन चार जवानों की मौत हुई है, उनमें एमटी संतोष, एमटी कमलेश, एमटी ड्राइवर सागरबन और गनर योगेश कुमार हैं. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को दी जानकारी
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस के बारे में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विस्तार से जानकारी दी है. सूत्रों के अनुसार बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के पीछे दो जवानों का हाथ है. ये दोनों सेना के इसी आर्मी स्टेशन में तैनात बताए जा रहे हैं. वे सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, लेकिन इनमें से एक जवान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
सेना की टुकड़ी फरार शख्स की तलाश में जुटी
दूसरी तरफ सेना की टुकड़ी फरार शख्स की तलाश करने में जुटी हुई है. पकड़े गए जवान ने बताया कि वे गोलियां चलाने वाले दो लोग सादे कपड़ों में थे. उन्होंने इंसास राइफल से सोए हुए 4 जवानों पर गोलियां बरसायी थीं. सेना को मौके से गोलियों के 19 खोल भी बरामद हुए हैं.
दो दिन पहले गायब हथियार के इस्तेमाल की संभावना
मिलिट्री स्टेशन से दो दिन पहले इंसास राइफल के साथ गायब हुए 28 राउंड कारतूसों के मामले की एफआईआर दर्ज की गयी थी, जिसकी जांच की जा रही है. इस घटना में चोरी हुई इंसास राइफल के इस्तेमाल होने की संभावना सहित सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है.
रेजिमेंट में तैनात ज्यादातर जवान दक्षिण भारत से
गायब हथियारों को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है. फायरिंग की यह घटना स्टाफ बैरक में हुई है. इस रेजिमेंट में तैनात ज्यादातर जवान दक्षिण भारत से हैं. बठिंडा आर्मी कैंट स्थित सैन्य स्टेशन में ज्यादातर सैनिकों के परिवार रहते हैं और यह एक आवासीय सेना का अड्डा है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. छावनी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है.